राहुल गाँधी के तीखें बोलों पर यूनियन मिनिस्टर वेंकैया नायडू ने बड़ा दिलचस्प बयान दिया है.उन्होंने राहुल गांधी के रवैये को बचपना बोला है .
राहुल गाँधी का बयान बचकाना
- नोटबंदी पर जारी संसद और राजनीती की गूँज थम नहीं पा रहीं है.
- आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर अभी भी जारी है.
- राहुल गाँधी के तीखे बोलों पर यूनियन मिनिस्टर वेंकैया नायडू ने ब्यान जारी किया है.
- राहुल गाँधी ने बोला था की प्रधानमंत्री मोदी की बातें एकतरफा होती है.
- जनता उनकी बातों से थक चुकी है.
कांग्रेस को पोल खुलने का डर
- वेंकैया नायडू बोले है संसद में विपक्षी कांग्रेस की आवाज़ सबसे तेज़ रहती है.
- नोट बंदी के बाद कांग्रेस नेता डर गए हैं की उनका काला धन न पकड़ लिया जाये.
- जब से संसद सत्र शुरू हुआ है तबसे संसद में केवल हंगामा ही हुआ है.
- जनता के पैसों का दुरपयोग विपक्ष कर रहा है.संसद में चर्चा नहीं हो पा रही है.
- वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में बोला उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है.
- इसलिए प्रधानमंत्री जी जनसभा में अपनी बात रख रहे हैं.
- विपक्ष चर्चा करना ही नहीं चाहता वो केवल हंगामा करता है.
- ज़ोरदार हंगामें के बीच संसद को 14 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.