कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. वहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. उन्होंने (rahul gandhi) प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों से मुलाकात की.
आपकी लड़ाई सदन तक पहुंचाऊँगा : राहुल
- राहुल गाँधी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की.
- उन्होंने नुकसान का जायजा लिया.
- बाढ़ प्रभावित लखीमपुर में उन्होंने कई लोगों से नुकसान का जायजा लिया.
- राहुल गाँधी ने कहा कि वो बाढ़ के बाद होने वाले नुकसान और उसकी मदद के लिए आये हैं.
- राहुल गाँधी ने कहा वो बाढ़ के मुद्दे को संसद में उठाएंगे.
- उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए, ये उनका हक है.
- इसके लिए वो उनके साथ मिलकर लड़ेंगे.
बाढ़ में डूबे मृतकों के परिवार वालों की सहायता-
- इसके पहले पीएम मोदी ने भी एक अगस्त को असम का दौरा किया था.
- पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया था.
- पीएम मोदी ने पहले ही राज्य में बाढ़ में डूबे मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये देने का एलान किया था.
- जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की थी.
- पीएम मोदी ने केंद्र की तरफ से बाढ़ राहत में हर तरह की मदद मुहैया कराने का वादा किया.
- राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मदद पहुँचाने की योजना बनाई है.
- बेघर हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है.