69वां गणतंत्र दिवस आज देश धूमधाम से मना रहा है. इस अवसर पर देश भर में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. दिल्ली, लखनऊ, पटना, मुंबई, चेन्नई और जयपुर में भी कई कार्यक्रम और परेड का आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. आज का खास आकर्षण दिल्ली के जनपथ पर होने वाली सैन्य परेड है जहाँ देश ने विश्व को अपनी ताकत से रूबरू कराया और साथ ही विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों की एक झलक भी देखने को मिली. वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को चौथी पंक्ति में बैठने को भी कांग्रेस ने मुद्दा बनाया.
राहुल के बैठने की जगह को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
गरुड़ कमांडो को मरणोपरांत अशोक चक्र
पीएम मोदी ने आज अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ थल सेना प्रमुख विपिन रावत और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर फहराया ध्वज और राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई. वायु सेना के कमांडो ज्योती प्रकाश निराला (मरणोपरांत) को अशोक चक्र प्रदान किया गया. गरुण कमांडो ज्योति प्रकाश बारामुला हमले में शहीद हुए थे. बारामुला में लश्कर के दो आतंकियों को गरुण कमांडो ने ढेर कर दिया था. राष्ट्रपति कोविंद ने शहीद ज्योति प्रकाश के परिजनों को अशोक चक्र भेंट किया तो उनकी आंखों में आंसू छलक आए और वो रुमाल से अपनी आंखें पोछते दिखे.