शुक्रवार की मध्यरात्रि को देश का सबसे बड़ा कर सुधार यानी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में लांच किया जायेगा. मेगा जीएसटी लांच कार्यक्रम में करीब 1,000 लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है.
जीएसटी लांच का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
- मेगा GST लांच कार्यक्रम रात्रि 11 बजे से शुरू होगा.
- 10 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे.
- 10 बजकर 59 मिनट पर मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे.
- 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे.
- रात 11 बजकर एक मिनट पर राष्ट्रगान होगा.
- 11 बजकर दो मिनट पर वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी के बारे में जानकारी देंगे.
- रात 11 बजकर 10 मिनट पर जीएसटी पर आधारित एक फिल्म दिखाई जाएगी.
- 11 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा जीएसटी लांच कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- 11 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बटन दबाकर GST लांच करेंगे.
- रात 12 बजकर तीन मिनट पर मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे.
- 12 बजकर चार मिनट पर राष्ट्रगान बजेगा.
- 12 बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे और इसी के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा.
यह भी पढ़ें: GST सत्र के बहिष्कार के फैसले पर पछताएगी कांग्रेस- नायडू!
यह भी पढ़ें: घंटे की आवाज़ के साथ लागू हो जाएगा जीएसटी!