राज्य सभा में शुक्रवार को भी हंगामा जारी है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है. इसके पहले गुरुवार को भी विपक्ष ने लगातार हंगामा किया। लंच के पहले के सत्र में पीएम मौजूद थे. लेकिन इसके बाद सदन में वापस ना आने पर विपक्ष ने फिर से हंगामा किया। लगातार 7 दिनों से नोटबंदी को लेकर सदन में कार्यवाही स्थगित होती रही है.
दोपहर 12 बजे के बाद सदन में फिर से हंगामा हुआ. पीएम के ना आने पर राज्यसभा में शोर होता रहा. विपक्ष चाहता है कि पीएम नोटबंदी पर बोलें. वहीँ राहुल गाँधी ने भी पीएम पर निशाना साधा है.
राहुल ने बोला पीएम पर हमला:
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम सदन में क्यों नही बोल रहे हैं.
- जब सदन में आएंगे पीएम तो सबकुछ साफ़ हो जायेगा.
- दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
- पीएम जब सदन में बोलेंगे तो मैं भी बोलूंगा.
- राहुल गाँधी पीएम मोदी के संसद में आने पर सवाल उठा रहे हैं.
- पीएम मोदी से नोटबन्दी पर बयान की मांग विपक्ष ने की है.
- कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी विमुद्रीकरण का विरोध किया है.