आज मुबई में भारत में बनाई गयी पहली ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे. इस ट्रेन का नाम मेधा एक्सप्रेस रखा गया है. आज दोपहर तीन बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जायेगी.रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज तीन बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएँगे.
मेड इन इण्डिया’मेधा एक्सप्रेस’
- मुम्बई में आज तीन बजे चर्चगेट से इस ट्रेन को सुरेश प्रभु.
- हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से
- ये ट्रेन चलेगी.यह पहली स्वदेशी ट्रेन है.
- शनिवार यानी आज से ये ट्रेन वेस्टर्न रेलवे पर अपनी रफ्तार पकड़ेगी.
- इस ट्रेन का उद्घाटन रिमोट से होगा.
- ट्रेन के उद्घाटन के साथ साथ वाई-फाई, लॉन्ड्री जैसी नयी योजनाओं का भी
- उद्घाटन किया जाएगा. कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी ने इस ट्रेन के उद्घाटन पर
- स्वीकृति दे दी है.हैदराबाद मेधा सर्वो ड्राइव्स फर्म इस कार्यक्रम को प्रायोजित कर रही है.
उच्च तकनीक से बनी ट्रेन
- यह ट्रेन चेन्नई कोच फैक्ट्री में बनाई गयी है.
- इस समय मुंबई के एक रेक में ये ट्रेन खड़ी है.
- ऐसी ट्रेनें लोकल चैन्नई स्थित इंटीग्रल कोच की फैक्ट्री में निर्मित होती हैं.
- सारे तकनीकी कार्य कम्पनियों की देख रेख में होता है.
- काम सीमेंस और बॉम्बार्डियर जैसी कम्पनियां विदेशी हैं.
- सभी रूपों से इसका ट्रायल रन होता है उसके बाद इसे पटरी पर दौड़ाया जाता है.