नोटबंदी के बाद देश की विभिन्न जगहों पर सड़क से लेकर संसद तक सियासी हंगामा जारी है. बीते दिनों जब संसद में शीतकालीन सत्र शरू हुआ उसके बाद ही विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद सभा को स्थगित करना पड़ा था.
वेंकैया नायडू का पलटवार :
- संसद में हो रहे हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.
- नायडू ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.
- इसके साथ ही नायडू ने यह भी कहा कि जब भी जरूरत होती है पीएम हस्तक्षेप कर बयान देते हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए हंगामा कर रहे हैं.
- गुलाम नबी आजाद के बयान पर वेंकैया नायडू ने निशाना साधा.
- साथ ही कहा कांग्रेस पार्टी बताए कि यह बयान गुलाम नबी आजाद का व्यक्तिगत था या पार्टी साथ है.
- जिसके बाद खबर है कि नोटबंदी के मामले पर जब भी बहस होगी राजनाथ सिंह चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे.
- माना जा रहा है कि वे नोटबंदी के बाद आतंकियों, अलगाववादियो और नक्सलियों की कमर टूटने पर प्रकाश डालेंगे.
- गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में बयान देंगे.
- खबर है कि अगले हफ्ते जब चर्चा होगी तब राजनाथ सिंह बयान देंगे.
- गृह मंत्रालय ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है.
- इसके अलावा बीजेपी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से उनके बयान पर माफी की मांग की है.
- गौरतलब है कि गुरुवार को गुलाब नबी आजाद ने नोटबंदी की तुलना आतंकी हमलों से की थी
- जिसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया था.