बंगाल की खाड़ी से शुरू होने वाले चक्रवर्ती तूफ़ान ‘वरदा’ ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और आंध्रप्रदेश में अपना कहर बरपाया है। इस तूफ़ान के कारण चेन्नई की हालत बदतर होगी है। यही नही चेन्नई में लगातार तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री भूस्खलन और ‘वरदा’ द्वारा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश मचाई गई तबाही और हालत का जायेज़ा लेंगे। यही नही इस दौरान तूफ़ान ग्रस्त क्षेत्रों में चलाये जा रहे अभियानों पर भी राजनाथ सिंह चर्चा करेंगे। बता दें कि इस तूफ़ान में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
एएनआई के अनुसार
Delhi: Rajnath Singh held high level meeting to take stock of situation of relief ops after landfall of cyclone #Vardah in TN&Andhra Pradesh
— ANI (@ANI) December 13, 2016
तूफ़ान के बाद ये हैं तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश के हालात
- चक्रवाती तूफान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है।
- तूफान और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में जगह-जगह नुकसान हुआ है।
- बताया जा रहा है की अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
- इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं से कई जगह कारें और टैंकर पलट गईं, पोल गिर गए हैं।
- भारी बारिश और 100 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवा के साथ चक्रवात वरदा बीत दिन चेन्नई तट से टकराया।
- वरदा के कारण तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हो रही है।
- बताया जा रहा है की तेज हवा से सड़कों के आस-पास लगे पेड़ उखड़ गए।
- इसके अलावा कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे दब गई हैं।
- इस चक्रवात से निपटने के लिए NDRF और नौसेना की टीमें लगातार मुस्तैद हैं।
- आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया था।
- हालाँकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तहाबी मचाने के बाद तूफान वरदा कमजोर पड़ गया है।
- चक्रवात तमिलनाडु से पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ गया है।
- चक्रवाती तूफान वरदा से हुई तबाही के कारण 10 लोगों की अबतक मौत हो गई है।
- जिसके बबाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने मरने वालों के परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
- इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडार बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
- आपात स्थिति के लिए बिजली के खंभे और सीमेंट भी तैयार रखने को कहा गया है।
- आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से मछिलीपट्नम तटवर्ती प्रान्त पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें :RBI ने बैंकों द्वारा जाली नोट जमा किये जाने का माँगा ब्यौरा!