नोटबंदी के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे का दौर जारी है। सोमवार सुबह शुरु हुई राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक स्थगित करना पड़ा। विपक्ष लगातार सदन में हंगामा करता रहा है जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। मायावती ने सदन के बाहर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सभी नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है।
- राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
- विपक्ष ने कहा कि सिर्फ नोटबंदी से ही नही बल्कि नोटबंदी को लागू करने के तरीके से परेशानी है।
- विपक्ष की मांग है कि नोटबंदी सवालों के जवाब दें।
- गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्ष नही बल्कि सरकार सदन में शांति नहीं चाहती है।
- आजाद ने कहा कि हमने सिर्फ भारत बंद का आह्वान किया है।
- जबकि पीएम मोदी ने पहले ही भारत बंद कर दिया है।
- मायावती ने भी पीएम पर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि पीएम की नियत ठीक है तो सदन में बोलने से क्यों बच रहे हैं.
पहले दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही स्थगितः
- संसद में सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस जारी रही।
- जिसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
- विपक्ष का कहना है कि नोटबंदी से जनता को दिक्कतें हो रही है।
- आज भारत बंद भी बुलाया गया था।
- लेकिन देश के अधिकांश भागों में भारत बंद असफल होता दिख रहा है।
- शनिवार और रविवार की बंदी के बाद सोमवार को दुकानें जल्दी ही खुल चुकी हैं।
पीएम कर सकते हैं सदन में चर्चाः
- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि यदि जरूरत होगी तो पीएम सदन में नोटबंदी पर चर्चा करेंगे।
- वहीं, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में कहा कि समस्या यही है कि विपक्ष सदन नहीं चलने देना चाहता है।
- विपक्ष के लोग सुनना नहीं चाहते हैं, सिर्फ अपनी बात सुनाना चाहते हैं।