उत्तर प्रदेश में चुनाव के ठीक पहले राम मंदिर के मुद्दे को लेकर राजनीतिक माहोल बहुत गरम है । राम मंदिर के इस मुद्दे पर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि “राम मंदिर आस्था का मुद्दा है, राजनीतिक मुद्दा नहीं है।’ बाबा रामदेव ने ये भी कही कि ‘इस मुद्दे को आपस में बातचीत के द्वारा सुलझा लेना चाहिए।” उन्हों ने कहा कि “राम सेकुलर हैं । इनका रिश्ता किसी धर्म और समुदाय से नहीं बल्कि यह सभी के हैं।”
दाऊद , हाफिज , मसूद और सलाउद्दीन को उनके घर के भीतर घुस कर मारे सरकार
- योग गुरु बाबा राम देव ने आतंकवाद को आड़े हाटों लेते हुए कहा कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के अड्डे खत्म किये
- अब सरकार को चाहिए कि इन के आकाओं को भी मार गिराए ।
- बाबा ने कहा कि दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, मसूद अजहर और सलाउद्दीन जैसे आतंकियों को उनके घर के भीतर घुस कर मारना चाहिए।
- सर्जिकल स्ट्राइक के बारे बाबा रामदेव का कहना है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय मिलना ही चाहिए।
- रामदेव ने कहा कि पॉलिटिकल विल PM मोदी की थी इसलिए उन्हें क्रेडिट देने में कोई राजनीति नहीं देखनी चाहिए।
- योग गुरु ने कहा कि ‘मुद्दा जब देश का होता है तो सबको उसमें साथ देना चाहिए।
चाइनीज सामान का विकल्प देने को तैयार है रामदेव
- रामदेव ने कहा कि चाइनीज समान का बहिष्कार करना जरूरी है ।
- मोदी अगर मदद करें तो मैं इसका विकल्प देने को तैयार हूँ।
- बाबा रामदेव ने बताया कि वह रोज़मर्रा के सामान के साथ जल्दी ही वो जींस और जूते भी लेकर आएंगे।
ये भी पढ़ें :PM मोदी ने लुधियाना में महिलाओं को 500 चरखे बांटें !