कोलकाता में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बन कर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव । बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस के साथ ही रामदेव ने नोट बंदी का विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा कि ‘ममता बनर्जी बहुत सादगी से रहती हैं इस बात पर कोई शक नही है’ ।उन्होंने ये भी कहा कि ‘ममता नोटबंदी को दिल से अच्छा ही मानती हैं ।’
बाबा रामदेव ने आयुष मंत्रालय को दी सलाह
- एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि बन कर कोलकाता पहुंचे बाबा रामदेव ।
- योग गुरु बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में खुल कर बात करते हुए आयुष मंत्रालय को सलाह भी दी।
- उन्होंने कहा कि ‘आयुष मंत्रालय को भारत की परंपरागत चिकित्सा प्रणालियों के दिग्गजों को अपने साथ जोड़ना चाहिए।’
- रामदेव ने कहा कि ऐसा करने से आयुष मंत्रालय अपने उद्देशों में कामयाबी हासिल कर सकता है।
- इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कोलकाता के टेक्सटाइल व्यापार पर भी चर्चा की।
- उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में बंगाल का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है।
- रामदेव ने बताया कि पतंजलि समूह पश्चिम बंगाल के टेक्सटाइल कारोबार में निवेश करने की सोच रहा है।
ये भी पढ़ें :हार्ट ऑफ एशिया: पीएम मोदी और अफगान राष्ट्रपति के बीच बैठक शुरू!