उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता प्रो० रामगोपाल यादव बुधवार को दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे, जहाँ उन्होंने नोटबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
पीएम की माताजी के लाइन में खड़े होने पर की टिप्पणी:
- समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता प्रो० रामगोपाल यादव बुधवार को दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे।
- जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- गौरतलब है कि, बुधवार 16 नवम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
- इस दौरान प्रो० रामगोपाल यादव ने पीएम मोदी की माताजी के लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने पर टिप्पणी की।
- उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि, जब उनकी माताजी को जबरन बैंक की लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।
- इसी में आगे उन्होंने कहा कि, तो अन्य लोगों को कितनी असुविधा का सामना करना पड़ रहा होगा।
राहुल गाँधी पर हमला:
- वहीँ प्रो० रामगोपाल यादव ने नोटबंदी को लेकर आम जनता के साथ लाइन में खड़े हुए राहुल गाँधी पर भी हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, वो तो दिखावा था।
- गौरतलब है कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी संसद रोड स्थित एटीएम पर जनता के साथ लाइन में लगे थे।
- राहुल गाँधी ने इसे पीएम मोदी के फैसले के विरोध के रूप में कहा था।