अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्रीय मंत्री व दलित राजनीति के बड़े चेहरे रामविलास पासवाल ने पलटवार किया है.
आरक्षण नहीं है दान :
- मनमोहन वैद्य के बयान पर पटलवार करते हुए पासवान ने ट्वीट किया
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि आरक्षण बाबा साहेब अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बीच हुए ‘पूना पैक्ट’ समझौते के तहत लागू किया गया था.
- साथ ही कहा कि यह कोई खैरात नहीं है, यह हमारा हक़ है.
- रामविलास पासवान ने ट्वीट के जरिए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साफतौर पर स्पष्ट किया है,
- जब तक वह जिंदा हैं, तब तक देश में आरक्षण लागू रहेगा.
- इसके अलावा अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आरक्षण दान नहीं है.
- आपको बता दें कि आज देश की 85 फीसदी जनता को आरक्षण का लाभ मिलता है.
- इसलिए ऐसे में इसे खत्म कर देना नामुमकिन है
- बता दें कि मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरक्षण से अलगाव पैदा होता है.
- हालांकि, वैद्य ने इसकी भी वकालत की है कि जबतक गैर-बराबरी है तब तक आरक्षण जारी रहे.
- उन्होंने कहा था कि आरक्षण को खत्म करना चाहिए,
- साथ ही कहा कि इसकी जगह ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले