आम आदमी पार्टी (आप) के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में जाने से रोका गया। जनता दरबार में जाने से रोके जाने पर पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ हंगामा शुरू कर दिया।
कपिल मिश्रा का केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा-
- कपिल मिश्रा को पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के जनता दरबार में जाने से रोक।
- इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
- जब कपिल मिश्रा को जनता दरबार में जाने की इजाजत नहीं मिली।
- इस कारण उन्होंने अपने समर्थक के साथ केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।
- उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया।
- पुलिस ने आप मुखिया के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी है।
- कपिल मिश्रा और उनके समर्थक ‘अब तो कुर्सी छोड़ों केजरीवाल, रघुपति राघव राजा राम’ जैसे भजन गा रहे।
- कुछ दिन पहले आप के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने एलान किया था कि वो सीएम के जनता दरबार में घोटालों की पोल खोलेंगे।
यह भी पढ़ें: मंदसौर में दो घंटे के लिए खुला कर्फ्यू, लोग दिखे सड़कों पर!
यह भी पढ़ें: अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर, 22 बैठकों में लेंगे भाग!