जैसा की सब जानते हैं नोटबंदी के बाद सारा देश कई तरह की समस्याओं से झूझ रहा है. वही व्यापारी भी इससे कहीं भी अछूते नहीं हैं. परंतु पेट्रोल पंप व्यवसायी हर तरीके से नोटबंदी का फायदा उठाते हुए दिख रहे है.
https://www.youtube.com/watch?v=cB_TRmBCnyY&feature=youtu.be
रिलायंस ने मारी बाज़ी :
- नोटबंदी के बाद पूरा देश इससे होने वाली परेशानियों से झूझ रहा है.
- वहीँ पेट्रोल पंप व्यवसाई इस स्थिति में सबसे ज़्यादा फायदे में हैं.
- बताया जा रहा है कि इन सभी में रिलाइंस ने बाजी मार ली है.
- रिलायंस ने अपने पेट्रोल पंप पर डीजल के मूल्यों में कटौती कर दी है.
- चाहे रिलायंस कर्मी इसे आम जनता के लिए फायदे का सौदा बता रहे हैं.
- परंतु सरकारी तेल कंपनियां इस कटौती के चलते परेशानी का सामना कर रहीं हैं
- पेट्रोल -डीजल बेचने के व्यवसाय में लगी रिलायंस कंपनी बेहतर सेवा और कीमतों में कटौती का सहारा लेना चाहती हैं.
- वे बड़े पैमाने पर तेल खरीदने वालों को ज्यादा कटौती देने को तैयार हैं.
- रिलाइंस ने नववर्ष के अवसर पर डीजल के दामों में एक रूपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है.
- इस ऑफर से जहाँ रिलायंस इसे आम उपभोक्ता के लिए फायदा बता रही है.
- वहीँ सरकारी तेल कंपनियों की परेशानी बढ़ गई है.
- ऐसा इसलिए है क्योंकि वे किसी तरह का डिस्काउंट या ऑफर नहीं देती.
- ऐसे में यह माना जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान रिलायंस के इस ऑफ़र से सरकारी तेल कंपनियों की बिक्री पर जहाँ असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
- वहीँ आर्थिक नुक्सान भी हो रहा है.
- जलेसर रोड आगरा स्थित पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया की कम्पनी ने यह आफर नववर्ष के अवसर पर दिया है.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि बिक्री बढ़ गयी है.
- इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है यह ऑफ़र फरवरी तक जारी रहेगा.