गणतंत्र दिवस 2017 अपने आप में ख़ास होने वाला है, दरअसल इस वर्ष यूनाइटेड अरब अमीरात के युवराज युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान भारत के मेहमान बनने जा रहे हैं. यही नहीं इस वर्ष UAE का सैन्य दस्ता भी राजपथ पर परेड करता नज़र आयेगा.
डिजिटल लेन-देन की होगी झांकी :
- इस बार नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) के सैनिक पहली बार परेड में हिस्सा लेंगे.
- हालाँकि इस बार आर्मी की स्पेशल फोर्स का दस्ता इस परेड में नहीं दिखेगा.
- गौरतलब है कि सूचना एवं तकनीक मंत्रालय कैश ट्रांजेक्शन की बजाय डिजिटल ट्रांजेक्शन दिखाएगा.
- बता दें कि यह फैसला नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को देखते हुए लिया गया है.
- साथ ही एनएसजी का दस्ता आतंकी विरोधी, अपहरण विरोधी और अन्य स्पेशल ऑपरेशन की क्षमताओं के बारे में बताएगा.
- इस बार गणतंत्र दिवस पर आबु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.
- इसलिए यूएई सेना की एक प्लाटुन परेड में हिस्सा लेगी.
- जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि वायुसेना के लड़ाकू विमान भी इस परेड में हिस्सा लेंगे.
- यह विमान ना केवल राजपथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे.
- बल्कि हवा में करतब करते भी नज़र आयेंगे.
- इस श्रेणी में लड़ाकू विमान तेजस, ध्रुव आदि शामिल हैं.