भारत मूल के रिचर्ड वर्मा ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के लिए मिले अवसर को बेहद सौभाग्यशाली बताया है. उनके अनुसार भारत में उनके माता-पिता की जन्मस्थली है और यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें दो वर्ष तक यहां काम करने का मौका मिलेगा.
भारत-अमेरिका के रिश्तों आया नया आयाम :
- रिचर्ड वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों पर अपना बयान दिया.
- जिसके तहत अमेरिकी राजदूत ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच का रिश्ता अपनी एतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा है.
- साथ ही कहा कि उन्हें गर्व है कि इस उपलब्धि में उनकी टीम ने अपना भरपूर योगदान दिया है.
- रिचर्ड वर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें आगे क्या भूमिका दी जाएगी.
- हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि वह आगे भी दोनों देशों के बीच मधुर संबंध बनाने के लिए समर्पित रहेंगे.
- उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया है,
- जिन्होंने बड़ी ईमानदारी के साथ पिछले कई वर्षों से दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
- साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उस वक्त का फिर इंतजार रहेगा जब हम मिलकर काम कर सकेंगें.