यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी किसान यात्रा के बाद सन्देश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश में कमान बदलने के साथ कांग्रेस ने जमीन पर भी पकड़ बनाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. राज बब्बर ने 27 साल यूपी बेहाल के माध्यम से कांग्रेस की वापसी की उम्मीदें जगाने की कोशिशें तेज कर दी थी. इन सबके बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रीता बहुगुणा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गई हैं. भाई विजय बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने के बाद रीता बहुगुणा के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने कांग्रेस को परेशान कर दिया है.
बीजेपी में शामिल हो सकती हैं रीता बहुगुणा:
रीता बहुगुणा गाँधी परिवार के काफी करीब रही हैं. ऐसे में उनका कांग्रेस छोड़कर जाने को लेकर चर्चा यूपी चुनाव से पहले झटके से कम नही होगी.
- बड़े पैमाने पर फेरबदल के बाद रीता बहुगुणा को कोई बड़ी जिम्मेदारी नही दी गयी थी.
- रीता बहुगुणा लम्बे समय से कांग्रेस के साथ जुडी हुई हैं.
- कांग्रेस के इस रवैये से रीता नाराज हैं.
- ऐसी ख़बरों के सार्वजनिक होने के बाद विजय बहुगुणा ने इसपर सफाई दी है.
- उन्होंने कहा है कि ये सब महज अफवाह हैं.
- इसमें कोई सच्चाई नही है और वो कांग्रेस छोड़कर नही जाने वाली हैं.
- हालांकि किसान यात्रा के दौरान भी रीता राहुल के साथ नजर नहीं आई थीं.
- तभी से ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि सबकुछ ठीक नही चल रहा है.
- रीता बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
अगर रीता बीजेपी का दामन थामती हैं तो ये कांग्रेस के उम्मीदों पर तुषारापात होगा. कांग्रेस लम्बे समय से यूपी में सत्ता से बाहर रही है. शीला दीक्षित , राज बब्बर के अलावा कांग्रेस ने राहुल को भी मैदान में उतारा है. यही नही प्रियंका गाँधी तक यूपी में चुनाव प्रचार करेंगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रीता बहुगुणा को लेकर आ रही ख़बर पर से पर्दा कब हटता है.