रोज़ वैली चिट फण्ड घोटाले में आरोपी टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बीते दिन अपनी रिहाई पर एक बयान दिया था. जिसके तहत उन्होंने कहा है कि सीबीआई उन्हें बजट से पहले ज़मानत नहीं देगी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उनकी रिमांड 4 दिन और बढ़ गयी है.
क्या है मामला :
- रोज़ वैली घोटाले में तपस पल के बाद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बताया जा रहा है कि सुदीप सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए थे.
- जिसके बाद उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि बीते दिन तापस पाल ने एक खुलासा किया था.
- जिसके तहत उन्होंने इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम लिया था.
- साथ ही कहा था कि मैं निर्दोष हूं, मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी.
- इसके अलावा कहा था कि मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं.
- बता दें कि सीबीआई पाल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले गयी थी.
- जिसके बाद सुदीप को भी आरोप लगने पर गिरफ्तार कर भुबनेश्वर ले जाया गया था.
- बता दें कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था.
- यही नहीं उन्होंने BJP के कार्यालय व कई नेताओं के घर हमले किये थे.