भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 500 रुपए के नए नोट जारी किया है। आरबीआई ने बताया कि नए नोट में नंबर प्लेट पर दोनों तरफ इंसेट लेटर ‘A’ होगा। इस नए नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई ने साफ किया की 8 नवंबर के बाद जारी हुए सारे 500 के नोट भी चलन में रहेंगे।
आरबीआई ने जारी किये 500 रुपए के नए नोट-
- मंगलवार को आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए।
- खास बात यह है कि इसमें इंसेट लेटर लिखा हुआ होगा।
- नये नोटों के जारी करने के बाद आरबीआई ने साफ किया कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।
- आरबीआई के अनुसार केवल नए नोट की आमद हो रही है लेकिन नये नोट पुराने नोट से अलग जरूर है।
- इन नोटों पर महात्मा गांधी की नई फोटो के साथ जारी नए सीरीज के नोट की तरह है।
- बता दें कि नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने एक हजार और 500 के पुराने नोटों को बंद कर नए नोट जारी किए थे।
- सरकार 500 रुपये के नए नोटों को हरे रंग में लेकर आई थी।
- ये नोट महात्मा गांधी न्यू सीरीज़ ऑफ नोट्स के नाम से भी जाने जाते है।
यह भी पढ़ें: जानें क्या है 5000 से ज्यादा पुराने नोट जमा कराने पर पूछताछ का पूरा सच!
यह भी पढ़ें: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट ऐसे होंगे रिसाइकिल!