सर्वोच्च न्यायालय रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक सात वर्षीय छात्र की हत्या मामले में पीड़ित के पिता की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। मृतक बच्चे के पिता ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
परिवार ने की CBI जाँच की मांग-
- प्रद्युम्न हत्याकांड की CBI जांच कराने के लिए पिता ने उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर की।
- प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़ मामले की सुनवाई करेंगे।
- सुप्रीम कोर्ट अपराह्न् 12.45 बजे याचिका पर सुनवाई करेंगे।
- वरुण चंद्रा ठाकुर ने पिछले सप्ताह हुई अपने सात वर्षीय बेटे प्रद्युम्न की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग के अलावा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मामलों में स्कूलों को जवाबदेह बनाने के लिए दिशा निर्देश बनाए जाने की भी मांग की है।
आठ सितंबर को मिला था प्रद्युम्न का शव-
- गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को प्रद्युम्न का शव मिला था।
- उसका गला रेता गया था और उसके शव के पास एक चाकू मिला था।
पुलिस ने किया था लाठीचार्ज-
- गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है।
- इस मामले की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार समेत दूसरे अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध किया।
- परिवार और लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।
- रविवार को लोगों ने स्कूल के करीब स्थित शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया।
- पुलिस ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर लाठीचार्ज किया।
- इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए
- इस लाठीचार्ज में एक मीडियाकर्मियों पर भी पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
शिक्षामंत्री रामबिलास ने मानी स्कूल की लापरवाही-
- प्रद्युम्न की हत्या पर हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास ने माना कि स्कूल में लापरवाही हुई।
- उन्होंने कहा, स्कूल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है ।
- साथ ही उन्होंने बताया कि प्रबंधन पर केस दर्ज कर लिया गया है।
- शिक्षामंत्री रामबिलास ने कहा, स्कूल को बंद करना 1200 बच्चों के साथ खिलवाड़ होगा।
रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस गिरफ्तार:
- रयान इंटरनेशनल स्कूल के रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- HR हेड जेयुर थॉमस को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जबकि SHO सदर सोहना रोड अरुण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
- प्रद्युम्न की मौत के बाद विरोध को देखते हुए हरियाणा के सीएम ने कल बयान दिया था।
- उन्होंने कहा था कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
- किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली।
- 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।
- आरोपी ने कैमरे के सामने ये बात कुबूल की थी कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की थी।
आरोपी कंडक्टर के परिवार ने दिया बयान-
- सात वर्षीय बच्चे प्रद्युम्न की गुरुग्राम के जाने माने स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी।
- पुलिस ने मामले में आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
- आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है।
- गिरफ्तार बस कंडक्टर को आदालत में पेश किया गया जहाँ उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
- मामले में आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा बेक़सूर है।
- उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।
- आगे उन्होंने कहा कि इन सब के पीछे स्कूल की साजिश है।
- आरोपी कंडक्टर की बहन के मुताबिक़, उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठ बोलने का दबाव बनाया गया हुई।
यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न मर्डर केस : अभिभावकों सहित मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज
यह भी पढ़ें: रयान इंटरनेशनल ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई, रीजनल हेड गिरफ्तार