Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

चारा घोटाला के चौथे केस में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र बरी

चारा घोटाला के चौथे मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई है. लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, जगदीश शर्मा समेत 31 अन्य को भी दोषी ठहराया गया है. अब बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र पर रांची की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है.

पूर्व सीएम हुए बरी :

दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार (ट्रेजरी) से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का मामला है. इस मामले में सीबीआई ने 1996 में 48 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. 11 मई, 2000 को अदालत में पहली चार्जशीट दायर की गई थी. दुमका ट्रेजरी से 13.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी. अह रांची की विशेष अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है. हालाँकि चारा घोटाला में 15 मार्च को फैसला आना था लेकिन लालू ने कोर्ट में याचिका डालकर इस मामले में तत्कालीन अकाउंटेंट जनरल को आरोपी बनाने की मांग की. इसके कारण फैसला टला और फिर आज फैसला सुनाया गया है.

अस्पताल में भर्ती हैं लालू :

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जेल में उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लालू पर चारा घोटाले के 6 मामले दर्ज हैं. लालू प्रसाद यादव पर कुछ देर में रांची की विशेष अदालत का फैसला आने की उम्मीद है. इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी. तीसरे मामले में उन्हें 5 साल की सजा हुई थी. अब चौथे मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है और इसमें भी लालू प्रसाद यादव को दोषी करार किया गया है. लालू के कोर्ट पहुँचने के पहले ही उन्हें दोषी करार किया गया है.

Related posts

पीएम मोदी ने पुर्तगाल पीेएम से की मुलाकात, 6 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Dhirendra Singh
8 years ago

रैगिंग : केरल के मेडिकल कॉलेज में बर्बरता, 21 छात्र निलंबित!

Vasundhra
8 years ago

दोषियों की सजा कम करना एक गंभीर खतरा: दिल्ली हाई कोर्ट

Namita
7 years ago
Exit mobile version