अब सिर्फ भारत में ‘सबका साथ सबका विकास’ नहीं होगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों (South Asian Association for Regional Cooperation) को भी साथ लेकर उनका विकास करेंगे। ‘सबका साथ सबका विकास’ के तहत 5 मई को भारत दक्षिण एशियाई देशों को अंतरिक्ष में गिफ्ट देने जा रहा है।
5 मई को भारत देगा सार्क देश को ‘उपहार’:
- 5 मई को भारत दक्षिण एशियाई देशों को अंतरिक्ष में सैटेलाइट उपहार देने जा रहा है।
- यह 5 मई को श्रीहरिकोटा ले लॉन्च होगा।
- भारत सार्क देशों के लिए 450 करोड़ रुपये की बनी एक खास सैटेलाइट अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने जा रहा है।
- भारत ‘दक्षिण एशिया उपग्रह’ के माध्यम से अपने पड़ोसियों को एक नया उपग्रह ‘उपहार’ में देने वाला है।
- पीएम मोदी ने 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ 31वें एपिसोड में इस सैटेलाइट योजना का जिक्र किया।
- पीएम ने इसे भारत के साथ दक्षिण एशिया में भी ‘सबका साथ सबका विकास’ की संज्ञा दी।
इस योजना में सार्क सदस्य पाकिस्तान शामिल नही :
- सार्क के सभी आठ देशों में पाकिस्तान भी शामिल है, लेकिन भारत इस योजना में उसे शामिल नही किया गया है।
- इस सैटेलाइट का फायदा पाकिस्तान के अलावा बाकी के सभी पड़ोसी देशों को मिलेगा।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में इस सैटेलाइट की घोषणा की थी,
- जिसे उन्होंने इस योजना को पड़ोसी देशों के लिए उपहार बताया था।
- इस सैटेलाइट को बनाने के पीछे का मकसद आपदा सहायता और दक्षिण एशियाई देशों के बीच संपर्क बढ़ाना है।
- इसमें शामिल सभी देशों को डीटीएच और आपदा के समय इस सैटेलाइट की मदद से जानकारी एक दूसरे के साथ साझा करने में मदद मिलेगी।