[nextpage title=”SANDESH TO SOLDIERS” ]
भारत की तरफ से पीओके में आतंकियों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई पहल शुरू की है.
जवानो को भेजेंगे दिवाली सन्देश :
- हाल ही में पीएम मोदी ने ‘संदेश टू सोल्जर्स’ यानी ‘सैनिकों को संदेश’ अभियान शुरू किया है
- जिसके जरिए इस दिवाली आपका एक छोटा सा संदेश जवानों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता है.
- इस अभियान से उन सैनिकों को अपना संदेश भेजा सकता हैं जो त्योहारों पर भी सीमा पर रहते हैं
- पीएम मोदी ने लोगों से सैनिकों को खत व शुभेच्छा संदेश भेजने की अपील की है.
- इस कोशिश को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर की है.
- इस वीडियो में एक बच्चा, बाइक खरीदने जा रहा एक नौजवान और एक मां फौजियों को संदेश भेजते हुए नजर आ रहे हैं.
- इसके अलावा आखिर में पीएम मोदी ने भी देशवासियों से सुरक्षाबलों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजने का आग्रह किया है.
- वाकई प्रधानमंत्री द्वारा की गयी यह पहल सीमा पर तैनात जवानो के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब जरूर होगी.
इस तरह भेज सकते हैं अपने संदेश :
- बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए सुरक्षाबलों को ग्रीटिंग कार्ड या शुभकामना संदेश भेजे जा सकते हैं
- इसके अलावा आप MyGov.in पर भी लिख सकते हैं.
- इसके अलावा आप पोस्ट कार्ड द्वारा या फिर ऑल इंडिया रेडियो के पते पर भी अपना सन्देश भेज सकते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”SANDESH TO SOLDIERS2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=vbfJU5SxJ50
[/nextpage]
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल जवान गुरमान सिंह हुए शहीद!