तमिलनाडु पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद आज एआईएडीएमके ने शशिकला नटराजन को नया महासचिव बनाने का ऐलान किया है। चेन्नई में हुई एआईएडीएमके की जनरल काउंसिल की बैठक में ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बता दें कि ‘अम्मा’ के निधन के बाद मधुसूदनन की अध्यक्षता में हुई एआईएडीएमके की ये पहले अहम् बैठक है। जिसमे तमिलनाडु के सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम, उनकी कैबिनेट के मंत्री, एम. थंबीदुरई और पार्टी के अन्य विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए। ज्ञातव्य हो कि तमिलनाडु सीएम पन्नीरसेल्वम ने ही कुछ दिन पहले पार्टी महासचिव के लिए शशिकला का नाम सुझाया था।
शशिकला नटराजन और शशिकला पुष्प के बीच बढ़ा घमासान
- शशिकला नटराजन को पार्टी का नया महासचिव बनाया गया है।
- जिसके बाद से शशिकला नटराजन और शशिकला पुष्पा के बीच घमासान बढ़ गया है।
- बता दें की AIADMK से निष्कासित शशिकला पुष्पा के पति लिंगेश्वरन उनके के वकील के साथ बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने ने पार्टी के महासचिव पद के लिए नामांकन दाखिल करने का प्रयास किया था।
- जिससे नाराज़ होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनकी पिटाई कर दी।
- यही नही पुलिस ने भी लिंगेश्वरन को उत्पात करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
- सूचना मिलने का बाद शशिकला पुष्पा ने पुलिस में अपने पति के साथ मारपीट और उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- AIADMK के एक कार्यकर्ता का कहना है कि जब उन्हें निष्कासित किया जा चुका है।
- तो उन्हें यहां आने की क्या जरूरत थी।
- बता दें की पुलिस ने लिंगेश्वरन और दस अन्य लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
- इस मामले के बाद शशिकला नटराजन और शशिकला पुष्प के बीच घमासान काफी बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें :रोहित टंडन, पारसमल लोढ़ा ,शेखर रेड्डी द्वारा काले धन की नेटवर्किंग का पर्दाफ़ाश