कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस करनन के खिलाफ जब से छह माह की सज़ा का ऐलान किया गया है तभी से वे सज़ा से बचने के लिए देश छोड़कर चले गए हैं. हालाँकि उनके वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगातार सज़ा को कम करने की याचिका दायर की जा रही हैं. परंतु इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस करनन के वकील को जमकर लताड़ा गया है. साथ ही कहा गया है कि वे कोर्ट का बहुमूल्य समय व्यर्थ कर रहे हैं.
समय आने पर की जायेगी सुनवाई :
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज जस्टिस करनन की सज़ा के मामले में उनके वकील को जमकर फटकार लगाई गयी है.
- कोर्ट के अनुसार जस्टिस करनन के वकील द्वारा कई बार उनकी सज़ा को कम करने के लिए याचिका दायर की जा रही है.
- जिसके बाद आज कोर्ट द्वारा इस मामले में वकील को लताड़ लगाते हुए कहा गया है कि आप कोर्ट का समय व्यर्थ कर रहे हैं.
- यही नहीं कोर्ट द्वारा यह भी कहा गया है कि जब उचित समय होगा तभी सुनवाई की जायेगी.
- आपको बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस करनन पर आरोप सिद्ध होने के बाद छह माह के कारावास की सज़ा सुनाई गयी थी.
- जिसके बाद कोर्ट द्वारा कहा गया था कि इस आदेश के जारी होने के साथ ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाए.
- साथ ही कोर्ट द्वारा लिए गए इस फैसले को एक ऐतिहासिक निर्णय बताया गया था.
- ऐसा इसलिए क्योकि भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था जब किसी वर्तमान न्यायाधीश को सज़ा सुनाई गयी थी.
- जिसके बाद से ही जस्टिस करनन गायब हो गए थे और बाद में खबर आई थी कि वे भारत छोड़ चुके हैं.
- उनकी तरफ से कोर्ट में उनके वकील द्वारा सज़ा को कम करने के लिए याचिकाएं दायर की जा रही हैं.
- जिसके बाद इस मामले पर कोर्ट द्वारा आज उनके वकील को लताड़ा गया है और जमकर फटकार लगाई गयी है.