देशभर में दलितों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के बाद एक बार फिर से केरल में दलित समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम में तमाम दलित संगठन से जुडे लोग इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं।
आज फिर दलित संगठन कर रहे विरोध प्रदर्शन:
जहाँ एक और भारत बंद के दौरान हुये हिंसक आन्दोलन से लोग उबर नही पाए हैं, वही आज केरल में कई बड़े दलित संगठन फिर से सड़को पर उतर आये है। एससी-एसटी एक्ट पर आये फैसले के विरोध में आज केरल के तिरुवनंतपुरम में तमाम दलित संगठन आन्दोलन कर रहे है। इस विरोध प्रदर्शन में सीएसडीएस, अखिल केरल चेरामार हिंदू महासभा, राष्ट्रीय दलित लिबरेशन फ्रंट, दलित ह्यूमन राइट्स मूवमेंट, केरल चेरामार संगम, सोशल लिबरेशन फ्रंट, बहुजन समाज पार्टी और द्रविड़ वर्गा आयक्या मुन्नानी नाम के संगठन शामिल हैं। आन्दोलन में कई दलित संगठनों ने थंपनूर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते में वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
बता दें कि भारत बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था। वहीं देशभर में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार सहित तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज राहुल गांधी उपवास पर बैठे हैं। साथ ही देशभर में कांग्रेस के नेता भी राज्य मुख्यालय और जिला मुख्यालय में उपवास कर रहे हैं।
सरकार के आदेश को अनदेखी कर धड़ल्ले से बिक रही शराब