बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई मीडिया कर्मियों को चोटों भी आई।
तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई झड़प-
- बिहार के डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ मारपीट की।
- ख़बरों के अनुसार तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पहले दुर्व्यवहार किया।
- इसके बाद धक्कामुक्की भी की।
- बताया जा रहा है कि इस धक्कामुक्की में कई पत्रकारों को चोटें भी आई है।
- इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
- वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की।
- साथ ही यह भी दिख रहा है कि इस दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट भी हुई है।
- इस दौरान वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने इसका विरोध भी किया।
#WATCH Media persons manhandled by security personnel of Tejashwi Yadav at Bihar Secretariat (Patna) pic.twitter.com/efMDg7QdQ2
— ANI (@ANI) July 12, 2017
वीडियो साभार: ANI
तेजस्वी के इस्तीफे की मांग है तेज़-
- भाजपा सहित कई विपक्षी दलों ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की है।
- पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव के खिलाफ कई प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले सामने आये है।
- इसकी वजह से तेजस्वी पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया है।
- इसके सीबीआई ने लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े पटना, दिल्ली, रांची व गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी।