प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेडरल एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) आईपीएल टी-20 के एक मामले में शाहरुख खान को नोटिस भेजा है। अफसरों के मुताबिक इसके कारण 73.6 करोड़ की फॉरेन करेंसी का नुकसान हुआ था।
लग सकता है तीन गुना जुर्माना-
- ईडी ने शाहरुख खान को समन भेजा है।
- मामले में शाहरुख खान को 23 अगस्त को अथॉरिटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है।
- मामले में एजेंसी के स्पेशल डॉयरेक्टर लेवल का अफसर सुनवाई करेंगे।
- अगर शाहरुख खान दोषी पाए जाते है तो उन पर नुकसान का तीन गुना जर्माना लग सकता है।
- केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला औ नाईट राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड (KRSPL) को शो कॉज नोटिज जारी किया था।
क्या है पूरा मामला-
- दरअसल KRSPL के कुछ शेयरों को मॉरीशस की एक कंपनी को उसके असल मूल्य से कम पर बेचने के लिए शो कॉज नोटिस भेजा गया था।
- इसी के चलते 73.6 करोड़ की फॉरेन करेंसी का नुकसान हुआ।
- गौरी KRSPL की डायरेक्टर हैं।
- जबकि शाहरुख और जूही आईपीएल टीम KKR के मालिक हैं।
- यह मामला 2008-09 का है
- जब ईडी ने पहली बार आईपीएल फ्रेंचाइजी और उसके मालिकों के खिलाफ जांच शुरू की थी।
- इस मामले में ED कई बार शाहरुख और अन्य लोगों से पूछताछ कर चुका है।