पटना में ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ने कहा कि देश में ऐसा राजनीतिक माहौल बन गया है कि मेरी छाया भी मुझसे बगावत कर रही है।
शरद यादव ने साधा केंद्र पर निशाना-
- शरद यादव में ‘बीजेपी भागो, देश बचाओ’ को संबोधित करते हुए केंद्र पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 साल बाद भी बाढ़ के पानी में डूबकर 440 लोगों की मौत हो गई.
- शारद यादव बोले, ‘कई साल पहले जब बाढ़ आई थी तो कांग्रेस ने 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया था.’
- आगे कहा, लेकिन इस बार उससे ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन केंद्र ने केवल 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया है.
नीतीश ने दिया धोखा-
- शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश यादव पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा, ‘बिहार की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया था, लेकिन नीतीश ने धोखा दिया.’
- आगे कहा, ‘मुझे सत्ता का मोह नहीं है.’
सरकार की बाबा से दोस्ती-
- इस दौरान शरद यादव ने पंचकूला हिंसा पर भी अपने विचार रखे.
- उन्होंने कहा, खट्टर सरकार को क्या डर है जब केंद्र सरकार उनके साथ है.
- आगे कहा, हरियाणा पुलिस जैसे पुलिस कही नहीं है.
- कहा, लेकिन सरकार की बाबा से दोस्ती होने के कारण वो सही से काम नहीं कर पाए.