नोट बंदी को लेकर देश भर के लोगों को जहाँ ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीँ इसे राजनीतिक पार्टियाँ इसका जम कर विरोध कर रही हैं। राज्य सभा में नोट बैन को लेकर विपक्ष ने जम कर हंगामा काटा । राज्य सभा में आज जेडीयू सांसद शरद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘हम काले धन के खिलाफ हैं और इस बाद किया जाना चाहिए। लेकिन मेरा दावा है कि सरकार अगले दस साल में भी विदेशों से काला धन वापस नही ला पायेगी ‘। शरद यादव ने ये भी कहा कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही हुआ है। “उन्होंने कहा कि ‘किसान चेक के जरिए लेनदेन नहीं करते । वे नकदी में ही लेनदेन करते हैं ।’
किसानों और आम जनता को होने वाली परेशानियों विपक्ष ने कटा हंगामा
- राज्य सभा में आज विपक्षी दल के नेताओं ने नोट बैन पर जम कर हंगामा काटा।
- सभी ने नोट बैन के चलते आम जनता और किसानो को होने वाली परेशानियों पर सवाल उठाये।
- जेडीयू सांसद शरद यादव ने कहा कि ‘सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही हुआ है। ‘
- शरद यादव ने दावा करते हुए कहा कि 10 सालों में भी सरकार विदेशों से कला धन नही ला सकती
- उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद सारे बाज़ार बंद हैं,
- किसान और दिहाड़ी पर काम करने वाले सभी मजदूर परेशान हैं।
- शरद यादव ने कहा कि किसान नकदी में लेनदेन करता है न की चेक के ज़रिये ।
- उन्होंने सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि आपने किसानों के लिया क्या इंतज़ाम किया है ?
- शरद ने सवाल उठाया कि किसानों को सहूलियत देने के लिए सरकार ने क्या तैयारी कि है?
ये भी पढ़ें :छोटी मछलियां मर रही हैं और मगरमच्छ मजे कर रहे हैं : येचुरी