केंद्र सरकार और शिवसेना के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है.शिवसेना ने केंद्र पर सवाल उठाया है आखिर कब भारतीय सेना को पकिस्तान के खिलाफ असली मैदान में उतारा जायेगा.उसके लिए कोई मुहर्त निकलवाना पडेगा क्या?
सेना के नए प्रमुख ने आते ही धावा बोला
- नए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने ब्यान में पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
- शिवसेना ने इसे बहुत प्रशंसनीय बताया है.
- पर सवाल ये है की असल में भारतीय सेना पूरा बल कब प्रयोग करेगी.
- सीमा पर हर रोज़ गोला बारी होती है और भारतीय जवान मारे जाते हैं.
- क्या भारतीय सेना किसी सत्ताधारी राजनीतिक दबाव में ऐसा नहीं कर रही है.
- क्यों धमकी देने का काम तो पिछले साथ सालों से चल रहा है.
कश्मीर घाटी में सबसे ज्यादा जवान शहीद
- सामना में लिखा गया है कि ढाई सालों में अगर आकड़ों पर गौर किया जाये.
- सबसे ज्यादा जवान कश्मीर घाटी में शहीद हुए हैं.
- आतंकवादी भारत में आकर बार बार हमला करते हैं.
- निर्दोष भारतीय मारे जाते हैं और सरकार पैसा देकर उनका मुहं बंद कर देती है
- हम चुपचाप कब तक इन सब हमलों को देखते रहे.
- वक़्त आ गया है पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब देने का.
- और भारतीय जनसंख्या को ये हौंसला देने का कि वो भारत में सुरक्षित हैं.