बीते कुछ समय से देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकी गतिविधियाँ अपने चरम पर हैं, इसके साथ ही भारतीय सेना का मनोबल भी अपनी पराकाष्ठा पर है। इन दिनों कश्मीर में आये दिन भारतीय सेना और आतंकियों की मुठभेड़ हो रही है। इसी क्रम में रविवार को भी भारतीय सेना और आतंकियों के बीच शोपियां और बांदीपोरा सेक्टर में मुठभेड़(shopiyan bandipora encounter) हुई।
शोपियां में 2 जवान शहीद, 3 जख्मी(shopiyan bandipora encounter):
- रविवार को कश्मीर के शोपियां और बांदीपोरा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।
- जिसमें शोपियां इलाके की मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं,
- वहीँ मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी भी हो गये हैं।
- आईजी मुनीर खान ने बताया कि, शोपियां के अवनीरा गाँव के जैनपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली।
- जिसके बाद राज्य पुलिस, CRPF और 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाते हुए इलाके को घेर लिया।
- सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी।
- सेना भी जवाबी गोलीबारी की, लेकिन अचानक हुए हमले में सेना के 5 जवाब घायल हो गये थे।
- जिसमें से दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीँ 3 अभी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सेना और पुलिस पर पथराव भी किया।
- जिसके बाद सेना को मजबूरन पैलेट गन चलानी पड़ी, जिसमें 7 सिविलियंस को चोटे आयीं हैं।
बांदीपोरा में सेना ने आतंकियों को घेरा(shopiyan bandipora encounter):
- वहीँ बांदीपोरा सेक्टर में पुलिस की सर्चिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था।
- जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
- जिसके बाद बांदीपोरा में सेना ने इलाके को घेर लिया है।
- सूत्रों की मानें तो बांदीपोरा में 2 से 3 की संख्या में आतंकी होने सम्भावना जताई जा रही है।
पाक की ओर से जारी है सीजफायर का उल्लंघन(shopiyan bandipora encounter):
- कश्मीर में आतंकियों की समस्या के बीच पाकिस्तान भी नासूर बना हुआ है।
- आतंकी घुसपैठ के साथ ही पाकिस्तान की ओर से LOC पर सीजफायर का उल्लंघन भी लगातार जारी है।
- एक आंकड़ों के मुताबिक, 1 महीने के दौरान पाकिस्तान की ओर से 285 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है।