सिंगापुर देश के रक्षा मंत्री एन. ई. हेन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने मंगलवार 28 नवम्बर को देश में बनाये गए हल्के लड़ाकू विमान तेजस की सवारी की थी। तेजस में उड़ान का अनुभव करने के बाद सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने तेजस विमान की तारीफ की साथ ही उसे शानदार विमान बताया, गौरतलब है कि, रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सिंगापुर भारत में विकसित किये गए तेजस विमान में रूचि रखता है।
तेजस में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी नागरिक बने एन.ई. हेन:
- सिंगापुर देश के रक्षा मंत्री एन.ई. हेन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के तहत मंगलवार को रक्षा मंत्री एन.ई. हेन ने भारत में विकसित किये गए तेजस विमान में उड़ान भरी।
- उड़ान के अनुभव के बाद रक्षा मंत्री एन.ई. हेन ने तेजस की तारीफ की।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, तेजस शानदार, इम्प्रेसिव और वैरी-वैरी कैपेबल है।
- हेन ने आगे कहा कि, पायलट बेहतरीन थे और प्लेन शानदार।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, यही वजह है कि, हमारी एयरफोर्स आपकी एयरफोर्स के साथ अभ्यास करती है।
- इसके साथ ही तेजस में उड़ान भरने वाले हेन पहले विदेशी नागरिक भी बन गए हैं।
- तेजस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, लगा ही नहीं कि, मैं किसी एयरक्राफ्ट में बैठा हूँ, लगा कि, किसी कार में बैठा हूँ।
- उन्होंने कहा कि, वास्तव में यह राइड इतनी स्मूथ थी कि, मैंने कुछ सेल्फी भी ले ली।
तेजस में इंट्रेस्टेड है सिंगापुर:
- रक्षा सूत्रों की मानें तो, सिंगापुर तेजस में इंट्रेस्टेड है।
- इसी बीच रक्षा मंत्री हेन बुधवार को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे।