अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली लेखिका शोभा डे ने पिछले दिनों महाराष्ट्र निकाय चुनाव के दौरान मुबंई पुलिस को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें वह एक इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत पर निशाना साधते हुए ‘यह मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है’ ट्वीट किया था। हालांकि बाद में उनका यह ट्वीट गलत साबित हुआ लेकिन अब इंस्पेक्टर जोगावत के लिए यह ट्वीट अच्छी खबर लेकर आई है।
बैड ट्वीट गुड ट्वीट में बदला:
- शोभा डे ने 21 फरवरी की शाम को इंस्पेकटर जोगावत की फोटो ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था।
- उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा था कि मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है।
- शोभा डे की बात से आहत होकर मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट किया कि आप जैसे जिम्मेदार लोगों से थोड़ा बेहतर की उम्मीद करते हैं।
- पुलिसकर्मी पर किये गये ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर शोभा डे को काफी ट्रोल किया गया।
- अब इसी ट्वीट के कारण इंस्पेक्टर जोगावत को उनके इलाज के लिए मुफ्त इलाज ऑफर हुआ है।
- सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया है।
- आपको बता दें कि लकड़ावाला वही डॉक्टर हैं जो दुनिया की सबसे वजनदार महिला इमाम का इलाज कर रहे हैं।
इलाज के लिए रवाना हुए जोगावत:
- मुफ्त इलाज का अॉफर मिलने के बाद जोगावत मुंबई के लिए रवाना हुए हैं।
- जोगावत मुंबई रवाना होने पहले मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि शोभा डे के एक गलत ट्वीट ने मेरी जिंदगी बदल दी।
- उनके इस ट्वीट के बाद जिस तरह से मेरी बीमारी के इलाज के लिए लोगों का समर्थन मिला है, वह काफी अच्छा है।
कौन है जोगावत:
- दौलतराम जोगावत मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं।
- इंस्पेक्टर जोगावत ‘इंसुलिन असंतुलन’ बीमारी से पीड़ित हैं।
- इस बीमारी के कारण जोगावत का वजन 180 किलोग्राम हो गया है।
- इन्हें लेकर शेभा डे ने अपमानित ट्वीट किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Centre for Obesity and Digestive Surgery Doctor
#Controversial tweet by writer Shobha De
#Doctor Mufzzl Lakdawala offered her free treatment
#Incorrect tweet become good news
#India
#Inspector Daulatram Jogawat
#Jogawat received free treatment
#Jogawat suffering from insulin illness
#Jogawat weighs 180 kilograms
#Madhya Pradesh police inspectors Daulatram Jogawat
#mumbai
#Mumbai Police
#Mumbai police over a tweeted during bmc election\
#Remove term: सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टरॉ सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर
#इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत
#गलत ट्वीट अच्छी खबर लेकर आई
#जोगावत 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित हैं
#जोगावत का वजन 180 किलोग्राम है
#जोगावत को मिला मुफ्त इलाज का आॅफर
#डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया
#दौलतराम जोगावत मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं
#भारत
#महाराष्ट्र निकाय चुनाव के दौरान मुबंई पुलिस को लेकर एक ट्वीट किया
#मुंबई
#मुंबई पुलिस
#लेखिका शोभा डे ने किया विवादित ट्वीट