आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को एम्स के सिक्योरिटी स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला-
- आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने एफआइआर दर्ज करवाई थी.
- मामला हौज खास थाना में दर्ज हुआ था.
- एम्स की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और छह सुरक्षा गार्ड्स को ज़ख्मी करने का आरोप में मामला दर्ज हुआ था.
- एफआइआर के बाद भारती को स्थानीय लोगों का खूब समर्थन मिला था.
खुद ट्वीट कर दी गिरफ्तार होने की जानकारी-
- सोमनाथ भारती ने खुद ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की सूचना दी.
- उन्होंने ट्वीट किया कि ‘गौतम नगर में हुए कलह की वजह से मैं हौज खास पुलिस स्टेशन में हूँ’.
आप नेता आये समर्थन में-
- आप नेता सत्येंद्र जैन सोमनाथ भारती की गिरफ़्तारी के विरोध में उतर आये हैं.
- सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘जो भी काम करेगा, गिरफ्तार भी होगा’.
- उन्होंने आगे कहा की गिरफ्तार होने में कोई खराबी नहीं है, महात्मा गाँधी को भी गिरफ्तार किया गया था.
- जैन ने कहा कि चुनाव का वक़्त है ऐसी खबरें आती रहेगी.
दो दिन में आप के दो विधायक गिरफ्तार-
- सोमनाथ भारती से पहले आप विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने ओखला से गिरफ्तार किया था.
- अमानतुल्ला पर अपनी महिला रिश्तेदार के साथ छेड़छाड़ का आरोप है.
- एक महीने पहले ही अमानतुल्ला खान पर एक और महिला ने बदसुलूकी का आरोप लगाया था.
- बता दें कि सोमनाथ और अमानतुल्ला दोनों पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं.