केंद्र सरकार का एक बड़ा राहत देने वाला फैसला आया है घरेलू महिलाओं द्वारा आठ नवम्बर के बाद अगर 2.5 लाख से ज्यादा रकम जमा की गयी है तो उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी.
कामकाजी महिलाएं इस दायरे में नहीं आती हैं
- जो महिलाएं जॉब में हैं उनपर ये नियम लागू नहीं होगा.
- प्रधानमन्त्री मोदी ग्रहणी महिलाओं के लिए भी कई योजनायें लाने वाले हैं.
- जिसके अंतर्गत घरेलू बचत की सालाना लिमिट पर सरकार विचार कर रही है.
- इस प्रणाली पर आगे विचार करने के लिए जल्द एक मीटिंग होगी.
- प्रधानमन्त्री के मुख्य सचिव और नीति आयोग के बीच होगी इस सन्दर्भ में चर्चा.
- जिसके बाद किये गए बदलावों को नोटिस द्वारा जारी कर दिया जायेगा.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने दिया सुझाव
- प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिए कई सुझाव.
- उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि घरेलू महिलाओं को नोट बंदी के दौर में परेशांन ना किया जाये.
- प्रधानमंत्री ने बोला की महिलाओं द्वारा पैसा जमा किया जाने पर टैक्स में छूट होनी चाहिए.
- पत्र में ये भी लिखा गया है की अगर कोई घरेलू महिला 2.5 लाख जमा करती है.\
- तो उससे पूछताछ ना की जाये.इससे काफी चीज़ें आसान हो जाएँगी.
- टैक्स पयेर्स और इनकम टैक्स अधिकारियों की परेशानी भी होगी कम.
- उम्मीद है जल्द इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव आयेगा.