आखिर कर एक गुंडा बाप का गुंडा बेटा भी सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। मधुमिता हत्याकांड का मामले में जेल जेल में बंद सपा नेता अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी को सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अमनमणि पर पत्नी सारा के मर्डर का आरोप है। अमनमणि की पत्नी सारा की मौत पिछले साल 9 जुलाई को नेशनल हाईवे नंबर-2 में फिरोजाबाद के पास एक सड़क हादसे में हुई थी। उस दौरान कार में अमनमणि भी था लेकिन हैरतअंगेज बात ये थी कि इतने बड़े हादसे में अमनमणि को खरोज तक नहीं आई थी। इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए सीएम ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
यह था पूरा मामला
- 9 जुलाई 2015 को अमनमणि अपनी पत्नी सारा के साथ दिल्ली जा रहे थे।
- नेशनल हाईवे नंबर-2 में फिरोजाबाद के पास एक संदिग्ध सड़क हादसे में पत्नी सारा की मौत हो गयी थी।
- इससे अमनमणि की भूमिका तब ही संदेह के घेरे में आ गई थी।
- इसके बाद सारा की मां सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि अमरमणि के इशारे पर उनकी बेटी की हत्या की गई है।
- सारा की शिकायत पर फिरोजाबाद में अमनमणि के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
- अमनमणि की शादी सारा से 2013 में लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में हुई थी।
- लेकिन अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि इस शादी के खिलाफ थे।
- वहीं सारा की मां सीमा की शिकायत पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
- बाद में सीबीआई ने यूपी पुलिस से मामला अपने हाथ में लेकर तफ्तीश शुरू की।
- अमरमणि और मधुमणि पहले से ही मधुमिता शुक्ला की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रहे हैं।
- अमन मणि को हाल ही में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा का टिकट भी दिया है।
- वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटे अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद सपा से इनका पत्ता भी साफ हो सकता है।
पत्रकारों और पुलिसकर्मियों को बनाया था निशाना
- हादसे के बाद अमनमणि को अस्पताल ले जाया गया था।
- जिसकी सूचना पर करीब दर्जनों माफिया और गुंडे अस्पताल पहुंचे थे।
- मौके पर पत्रकार भी पहुंचे, मीडिया को देख अमनमणि भड़क उठे थे और उनके गुर्गों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया था।
- कई मीडियाकर्मियों के कैमरे टूटे गए थे।
- अमनमणि ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई भी की थी। लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।