बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस संदर्भ में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को तेज प्रताप यादव के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
सुशील मोदी ने किया तेज प्रताप यादव पर हमला-
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
- सुशील कुमार मोदी ने लालू के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है।
- इस संदर्भ में सुशील कुमार मोदी ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की।
- सुशील कुमार मोदी ने तेज़ प्रताप यादव के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की।
- बता दें कि सुशील कुमार मोदी लगातार लालू परिवार के ऊपर आरोप लगाते हुए कई मामले उजागर करते रहे है।
- इस सिलसिले में सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव पर चुनाव आयोग को औरंगाबाद जमीन का हलफनामा नहीं देने का आरोप लगाया है।
- उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग के संज्ञान में इस तथ्य को लाया जाएगा।
- ताकि वह आगे की कानूनी कार्रवाई कर सके।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल बने भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल!
यह भी पढ़ें: J-K के राज्यपाल ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, कहा विकल्प तलाशो!