विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों पर बीते एक लंबे समय से नसलिया हमले किये जा रहे हैं. इन हमलों के साथ ही इनसे कहा जा रहा है कि अपने देश वापस लौट जाओ. इसी क्रम में एक बार फिर एक सिख के साथ बर्बरता की गयी है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा सुषमा स्वराज को ट्वीट किया गया है और संज्ञान लेने को कहा है. जिसपर सुषमा ने उन्हें आश्वस्त किया है.
ट्विटर के ज़रिये दी गयी थी जानकारी :
- विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों पर आये दिन हमले हो रहे हैं.
- जिसके बाद इस तरह के मामले देखते हुए कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा सुषमा स्वराज को ट्वीट किया गया.
- बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने सुषमा को एक और सिख पर हमला होने की जानकारी दी.
- जिसके बाद सुषमा से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया है साथ ही उन्हें आश्वस्त किया है.
- सुषमा ने ट्वीट कर कहा है कि सिखों समेत हर भारतीय की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है.
- इसे देखते हुए उन्होंने भारतीय राजदूत नवतेज एस सरना से इस मामले पर बातचीत की है.
- बता दें कि सरना भारतीय राजदूत है जो फिलहाल यूएस एम्बेसी में कार्यरत हैं.
- जिसके बाद उन्हें इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं.
- जिसके बाद उन्होंने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को आश्वस्त किया है कि सभी भारतीयों की रक्षा की जायेगी.
- साथ ही यूएस सरकार से इस मामले पर बात कर उचित कदम उठाने की बात भी की जायेगी.
- आपको बता दें कि देश से दूर दूसरे देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों पर एक लंबे समय से हमले हो रहे हैं.
- जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय इस तरह के मामलों पर विदेशी सरकार से बात करने में लगा है.
I have spoken to our Ambassador Mr.Navtej S.Sarna @IndianEmbassyUS. We are committed to help and protect all Indian citizens abroad. https://t.co/i4AxU1dJi9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 7, 2017