हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बेहतरीन काम को देखते हुए विदेश नीति पर आधारित मैगजीन फॉरेन पॉलिसी ने उन्हें साल 2016 के 15 ग्लोबल थिंकर्स में जगह दी है.
दिग्गजों के नाम हैं मौजूद :
- हाल ही में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को फॉरेन पॉलिसी मगज़ीन ने लिस्ट में जगह दी है
- जिसके तहत उन्हें साल 2016 के 15 ग्लोबल थिंकर्स में से एक माना गया है.
- मैगजीन की लिस्ट में सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून,
- जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल व मेरिका की हिलेरी क्लिंटन जैसी विश्व प्रसिद्ध हस्तियों को जगह दी गई है.
- बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी ने जहां विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी है,
- वहीं मैगजीन ने ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित करने के लिए सुषमा स्वराज की सराहना की है.
- पत्रिका ने लिखा है, ‘यमन में फंसे भारतीयों को निकालने से लेकर खोए हुए पासपोर्ट को बदलने में मदद के लिए स्वराज ने ट्विटर के आक्रामक इस्तेमाल के लिए
- जिसके बाद उन्होंने कॉमन ट्वीपल्स लीडर का उपनाम भी हासिल किया है.
- आपको बता दें कि सुषमा स्वराज विदेशमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं
- इसके साथ ही मुश्किल में फंसे लोगों की समस्या हल करने में सक्रियता से जुटी रहती है.
- पिछले दिनों संकटग्रस्त यमन में फंसे भारतियों को विदेश मंत्रालय ने बहुत ही कुशलता से निकाला है
- जिसके लिए दुनिया भर में भारत की तारीफ हो चुकी है.
- वहीं सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद भूखे-प्यासे फंसे करीब 10,000 भारतियों को मदद पहुंचाने के लिए भी सराहना हुई है.