हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने काम के प्रति निष्ठा दिखाते हुए एक और असहाय परिवार की मदद का एलान किया है. बताया जा रहा है कि काम की तलाशा में टोकियो गए एक व्यक्ति की मौत पर उसका शव वापस भारत लाने में वे सहायक बनी हैं.
परिवार नही है आर्थिक रूप से सक्षम :
- हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने काम के प्रति निष्ठा का एक और उदाहरण दिया है
- जिसके तहत टोक्यो में जान गवां बैठे एक शख्स का शव वापस भारत लाने में उन्होंने मदद की है
- बताया जा रहा है कि मरने वाले शख्स का परिवार शव को ला पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था
- जिसके बाद मृतक की पत्नी ने दिल्ली महिला आयोग(DCW) को अपनी समस्या बतायी थी
- जिसके बाद आयोग ने सुषमा स्वराज को इस पर संज्ञान लेने की अपील की थी
- बता दें की सुषमा स्वराज ने इस पर तुरंत कदम उठाते हुए ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी
- जिसके बाद अब मृतक गोपाल राम को कल भारत वापस लाया जाएगा
- बता दें कि सुषमा ने अपने ट्वीट में बताया था कि मृतक के शव को ANA फ्लाइट के ज़रिये दिल्ली लाया जाएगा
- इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि इस कदम में सरकार की तरफ से पूरा खर्च उठाया जाएगा
- आपको बता दें कि 48 वर्षीया गोपाल राम जापान की राजधानी टोक्यो नौकरी की तलाश में गए थे
- जहाँ उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी