गुजरात के विधानसभा चुनावों में जहाँ बीजेपी अपना अभेद किला बचाने में सफल रही है तो वहीँ हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में भाजपा की बहुत बड़ी जीत हुई है। मगर यहाँ पर भाजपा के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपना चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में सीएम को लेकर अलग संभावनाएं बनती दिख रही हैं।
दोनों राज्यों में बदल सकता है सीएम (himachal pradesh) :
- गुजरात में जीत कर जहाँ बीजेपी अपना किला बचाने में कामयाब रही.
- वहीँ हिमाचल की जीत ने पार्टी की झोली में एक और राज्य ला दिया है।
- हिमाचल प्रदेश में पार्टी जीत भले गयी हो मगर यहाँ पर सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपना चुनाव हार चुके हैं।
- ऐसे में उनके हिमाचल प्रदेश का सीएम बनने की संभावनाओं को काफी बड़ा झटका लगा है।
- सूत्रों से खबर है कि भाजपा अब धूमल की जगह किसी अन्य चेहरे को सीएम बना सकती है।
- चुनाव के दौरान धूमल के साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम सीएम की रेस में था।
- मगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी रैली में धूमल को सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।
- कुछ ऐसी ही स्थिति गुजरात में भाजपा के जीतने के बाद बनती हुई दिख रही है।
- गुजरात में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई भी नेता उनका विकल्प नहीं बन सका है।
- मोदी के पीएम बनने के बाद उनकी जगह पर आनंदीबेन पटेल को सीएम बनाया गया था।
- मगर पटेलों के आंदोलन के कारण आनंदीबेन को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
- इसके बाद आये विजय रूपाणी भी मोदी के विकल्प के तौर पर ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं।
- बीते दिन गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा था कि सीएम का चुनाव विधायक दल की बैठक में होगा।
- अब सूत्रों से खबर है कि भाजपा केंद्र से कोई बड़ा नेता गुजरात में सीएम बनाकर भेजना चाहती है।
- हालाँकि गुजरात चुनाव विजय रूपाणी के नेतृत्व में लड़ा गया, ऐसे में मुमकिन है कि उन्हीं को फिर से सीएम बनाया जाये।