Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम की फटकार के बाद स्वामी ने ली भगवत गीता की शरण!

subramanian-swamy

सरकार और पार्टी को अपने बड़बोले बयानों से असहज करने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फटकार क्या लगाई, इस दिग्गज नेता ने भगवत गीता के उपदेशों को अपना लिया। आमतौर पर सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर हमला करने वाले स्वामी ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश को याद करते हुए ‘सुख दुखे…’ का जिक्र किया है। इसके साथ ही स्वामी ने दुनिया में संतुलन के सिद्धांत की भी चर्चा की है।

मालूम हो कि लगातार पार्टी लाइ से अलग बयानबाजी करने वाले भाजपा सांसद पर सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि किसी को भी पार्टी लाइन नहीं तोड़नी चाहिए।

पीएम में कहा थी कि यदि कोई नेता पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता है।

इसके साथ ही पीएम ने आरबीआई गवर्नर का पक्ष लेते हुए रघुराम राजन को देशभक्त बताया था, पीएम ने कहा कि राजन की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाये जा सकते हैं।

पीएम की चेतावनी के बाद स्वामी ने ट्विट किया, ‘यह दुनिया एक सामान्य इक्वलिब्रीअम है, पैरामीटर में छोटा बदलाव भी सभी वेरीअबल्स को प्रभावित करता है, इसलिए श्रीकृष्ण का उपदेश है सुख दुखे…’

जेटली पर परोक्ष रूप से हमला कर फंसे सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री ने नाम लिए बिना चेतावनी दी है,  मोदी ने कहा कि फेमस होने के लिए बयान देना गलत है।

वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा आलाकमान ने सुब्रमण्यम स्वामी को ‘चुप रहने’ की नसीहत दी है।

सूत्र बताते हैं कि स्वामी को व्यक्तिगत रूप से नसीहत दी गई है कि वह चुप रहें। स्वामी को अप्रैल के महीने में राज्यसभा के लिए बीजेपी द्वारा नामांकित किया गया था।

दूसरी ओर, स्वामी के बयान से नाराज वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।

Related posts

5 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Deepti Chaurasia
7 years ago

अरुणाचल के स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मोदी ने शोक जताया

Deepti Chaurasia
7 years ago

वीडियो: सिर्फ 3 सेकंड में हुआ यह भीषण हादसा देख हर कोई रह जाएगा हैरान!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version