देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में तथाकथित गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के तहत एक याचिका दायर की गयी है।
कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन एस पूनावाला ने दायर की याचिका:
- कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन एस पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और कुछ राज्यों में तथाकथित गौरकशकों पर कार्रवाई करने की मांग की याचिका दायर की है।
- याचिका में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है जो, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा फैला रहे हैं।
- कांग्रेस कार्यकर्ता ने तर्क दिया है कि, इस गौरक्षकों की हिंसा इस हद तक पहुँच गयी है कि, प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों ऐसे लोगों को समाज का विनाश करने वाले लोग कहा।
- इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि, ये समूह गायों और अन्य गौवंशों के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर ज्यादती करते हैं और देश में कानून और व्यवस्था के हितों के लिए इन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की आवश्यकता है।
- याचिका में आगे कहा गया है कि, ऐसे तथाकथित गौरक्षकों का समूह देश के लिए खतरा हैं और देश के हर कोने में हैं, और ये समूह समुदायों और जातियों के बीच वैमनस्य पैदा कर रहे हैं।
- इसके साथ ही याचिका में इन गौरक्षकों द्वारा सोशल मीडिया साईट पर डाली गयी हिंसक और आपत्तिजनक सामग्री को हटाये जाने के आदेश की मांग की है।