कश्मीर में आर्मी द्वारा शुरू किये गये ‘सुपर 40 कोचिंग’ के 28 स्टूडेंस ने आईआईटी जेईई मेन-2017 में सफलता हासिल की है।
‘सुपर 40 कोचिंग’ के 28 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड-
- एक ओर जहाँ आतंक पूरे कश्मीर पर हुकूमत करना चाहता है।
- वहीँ आर्मी के ‘सुपर 40 कोचिंग’ के 28 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन-2017 में सफलता हासिल की है।
- इन 28 बच्चों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को पास करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया।
- इन छात्रों में 26 छात्र और 2 छात्राएं शामिल है।
- इनमें से 9 लड़कों ने आईआईटी एडवांस में भी सफलता हासिल की।
- इन छात्रों की सफलता को पत्थरबाजों को दिए जाने वाले माकूल जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
- आर्मी प्रमुख बिपिन रावत ने छात्रों को इस सफलता की बधाई दी।
- उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा खुद अपना रास्ता बनाये।
- उन्होंने कहा कि युवा कश्मीर के विकास के लिए काम करें।
- इसे अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
- यहां पूरे प्रदेश से मेधावी छात्र और छात्रा पढ़ने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें: तीन घंटे की देरी से रवाना हुई और तय समय से एक मिनट पहले पहुंची तेजस!
यह भी पढ़ें: RBI ने फिर जारी किये 500 के नए नोट, जाने क्या है इसमें खास!