टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नेताओं पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से फंड जुटाने और उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने का आरोप है।
सात हुर्रियत नेता अरेस्ट-
- एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में सात हुर्रियत नेताओं को अरेस्ट किया है।
- इन नेताओं को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए विदेशी फंड जुटाने और उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने का आरोप है।
- एनआईए ने जिन नेताओं को गिरफ्तार किया है उनमें अलताफ शाह, पीर सैफुल्लाह, आयाज
- अकबर, मेहराजुद्दीन कलवल, शाहिद उल इस्लाम, बिट्टा काराते, नईम खान है।
- बिट्टा कराटे को एनआईए ने दिल्ली से अरेस्ट किया।
- बाकि हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई।
- आगे अब इन नेताओं से आगे की पूछताछ और जांच के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
अलगाववादी नेताओं ने किये थे बड़े खुलासे-
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने अलगाववादी नेताओं ने बड़े खुलासे किए थे।
- एनआईए ने अलगाववादी नेता फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटै, जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी व नईम खान से पूछताछ की थी।
- तीनों नेताओं ने कबूल किया था कि पाकिस्तान, हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पैसा भेजता है।
यह भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक की हुई गिरफ्तारी!
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थे बारामुल्ला जेल के अलगाववादी!