जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीती रात अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस हमले में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के नागरिकों की मौत हुई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने हमले में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : आतंक पर भारी श्रद्धा, फिर रवाना हुए भक्त!
सूरत पहुंचा श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर :
- अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गये श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर गुजरात के सूरत लाया गया।
- इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपानी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
- बता दें कि हमले में घायल 19 लोगों को भी सूरत लाया गया।
- आतंकी हमले में मारे गये लोगों को लेकर पूरा गुजरात गम और गुस्से में डूबा हुआ है।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!
कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 10 जुलाई की रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला किया।
- यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
- इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
- मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
- सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
- बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें… 50 श्रद्धालुओं के रक्षक को ही पुलिस ने बनाया आरोपी!
हाथों में उठाएं ‘नॉट इन माइ नेम’ के पोस्टर :
- इस हमले के बाद आज शाम 7 बजे बजे दिल्ली में ‘नॉट इन माइ नेम’ अभियान होने वाला है।
- आयोजनकर्ताओं का कहना है कि अभियान दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा करने की बात नहीं है।
- यह मारे गए लोगों के परिवारों के साथ घृणा और दुःख के प्रति जागरुकता में खड़ा है।
- ‘नॉट इन माइ नेम’ के पोस्टर लें और कृपया मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हो, हम नफरत के खिलाफ खड़े हैं।
- हम सभी नागरिकों से शंति सुनिश्चित करने और हिंसा के किसी भी कॉल का विरोध करने के लिए कहते हैं।
यह भी पढ़ें… 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
वीएचपी कर रही है देशव्यापी विरोध प्रदर्शन :
- अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
- वीएचपी आज प्रदर्शन करने के बाद बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध जताएगी।
- वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बसंल ने इस संबंध में जानकारी दी।
- कहा अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमला के विरोध में हम मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं।
- आगे कहा कि बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
- वीएचपी के प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने तथा जम्मू एवं कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की।
यह भी पढ़ें… आतंकी घटना दुखद, कश्मीर की जनता को सलाम: राजनाथ सिंह