देश में आतंकियों की घुसपैठ और सर्जिकल स्ट्राइक का गरमाया हुआ माहौल किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जता रहा है.सूत्रों के मुताबिक़ आतंकी दोबारा संसद भवन को निशाना बना सकते हैं .
- सुरक्षा घेरे को और कड़ा करने के लिए भारत सरकार ने संसद भवन में तैनात जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं.
- आतंकी हमले के मद्देनज़र सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम है .
CRPF, दिल्ली पुलिस और क्युर्टी टीम को तैनात किया
- संसद भवन के उचित संख्या बल तैनात किये हैं साथ ही स्नाइपर भी मुख्य जगह लगे हैं .
- संसद भवन के बाहर अन्दर सुरक्षा कवर भी बड़ा कर रखा है .
- सादी वर्दी में जवान आसपास के इलाकों में भी तैनात रहेंगे.
- किसी भी अप्रिय स्तिथि से निपटने के लिए एक बम निरोधी दस्ता लगाया गया है .
- सारे सुरक्षा बल निरंतर औचक निरक्षण करेंगे .
आतंकी जैशे -ऐ – मोहम्मद संसद हमले की साजिश रच रहा है
- पाकिस्तानी एजेंसी ISI ने सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने को कहा था.
- जैश का चीफ आतंकी मशूद अज़हर भी संसद हमला करने की तैयारी कर रहे हैं.
- बदला लेने के इरादे से पाकिस्तानी नौजवानों को उकसाया जा रहा है .
- इससे पहले २००१ में भारतीय संसद पर हमला हुआ था.
- जिसमें जैशे- मोहब्बत और आतंकी अफज़ल गुरु शामिल.