देश की प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों व एक स्थानिय निवासी की केरल में डूबने से मौत हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीनों छात्र केरल घूमने के लिए गए थे। जहां उनकी केरल की पेरियार नदी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। इन छात्रों को बचाने की कोशिश में रिजॉर्ट का मालिक भी डूब गया। उसकी भी डूबने से मौत हो गई।
जरा सी चूक ने ले ली चार जिंदगियां :
- नदी में डूबने वाले छात्रों की पहचान बिहार के अनुभव चंद्र, यूपी के आदित्य पटेल और केनेथ के रूप में हुई।
- यह तीनों दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्र थे।
- मृतक आदित्य और अनुभव संस्कृत थर्ड ईयर और केनेथ कैमिस्ट्री फर्स्ट ईयर स्टूडेंट था।
- यह तीनों केरल घूमने गए थे। जहां केनेथ के पिता बेनी अब्राहम के रिजॉर्ट में रूके थे।
- शुक्रवार शाम यह लोग नदी के किनारे पर खड़े थे।
- अचानक एक छात्र नदी में गिर गया।
- जिसे बचाने दो अन्य छात्र भी कूद पड़े।
बेटे और उसके दोस्तों को बचाने में गई जान :
- बेटे और दोस्तों को डूबता देख बेनी ने भी नदी में छलांग लगा दी।
- लेकिन तेज बहाव में बेनी भी बेटे और उसके दोस्तों के साथ बह गए।
- चारों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
- बचाव दल ने देर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चला कर चारों के शव नदी से निकाल लिए।